Saturday , January 4 2025

पीतल नगरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ गरजे मोदी

pm-modi2मुरादाबाद। मुरादाबाद में प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक रैली को संबोधित किया। यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी के बाद चौथी रैली थी। मुरादाबाद के लोंगो ने पीएम का जोरदार स्वागत किया है।

देश से गरीबी हटाने के लिए UP, बिहार, महाराष्ट्र आदि राज्यों का विकास आवश्यक है। गरीबी हटाने के लिए यहां से चुनाव लड़ा था, सांसद बनने के लिए नहीं। देशभर में मुरादाबाद को पीतल उद्योग के रूप में पहचाना मिली है।

मोदी ने कहा कि सत्ता में आने पर अधिकारियों से पूछा कि आजादी के 70 साल बाद भी बिजली कई गांव में नहीं हैं। गांवों में 1000 दिन में बिजली पहुंचाने कि लाल किले से घोषणा की थी, इसे हम पूरा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जनता से कहा, गरीबों को हक दिलाना गुनाह है क्या? भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला गुनहगार है क्या? मुझे मेरे देश के ही कुछ लोग गुनहगार बना रहे हैं। कानून की सहायता लेकर भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। भ्रटाचारी मेरा क्या कर लेंगे। हम तो फकीर आदमी हैं। झोला लेकर चल पड़ेंगे।
देश के गरीबों को ताकत दी जाए तो गरीबी खत्म हो जाएगी। बेईमान, गरीबों के घर पर लाइन लगाए हैं। गरीबों के पैर पकड़ते हैं, कि मेरा कुछ रुपया अपने खाते में जमा कर लो।
लोग मोदी-मोदी कर रहे हैं, पहले मनी-मनी बोलते दिखाई देते थे। मोदी ने कहा कि आप जनधन के खातों से पैसा मत निकालिए। मध्यम वर्ग के लोग कालाधन नहीं रखते। बेईमान लोग जेल जाएंगे, पैसा गरीबों के पास आएगा। मोदी मोबाईल फोन पर भी बोलते हुए कहा कि यह हिंदुस्तान है, जिसे आप गरीब अनपढ़ कहते हैं, वे लोग बटन दबाकर वोट देना जानते हैं। देश के नौजवान मोबाइल बैंक से खर्च चलाना सिखा रहे हैं। देश परिवर्तन को स्वीकार कर रहा है। देश में करोड़ लोंगो के पास स्मार्ट फोन हैं, जो इनका उपयोग करते हैं। स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से भी देश में ईमानदारी बढ़गी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com