चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पड़ा है। उनका अपोलो अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।
इससे पहले खबरें थी कि वह पूरी तरह ठीक हैं। जल्द ही उनकी छुट्टी हो जाएगी। वे पिछले तीन महीनों से फेफड़ों में संक्रमण के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
मुख्यमंत्री को आज शाम अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया है।
आज ही अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम ने कहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है। जल्द ही घर लौट जायेंगी। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट से निकाल कर सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था। पिछले दो माह से यहां भरती हैं। लेकिन अचानक दौरा पड़ने पर फिर से उन्हें सीसीयू में भरती कराया गया।
इधर खबर से जयललिता समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुटने लगी हैं। अस्पताल के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गयी है। तमिलनाडु के राज्यपाल मुंबई से चेन्नई जयललिता को देखने के लिए रवाना हो चुके हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal