लखनऊ। हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य सारी सूचनाओं को वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की माँग वाली जनहित याचिका पर 19 दिसम्बर को राज्य सरकार से रिकॉर्ड तलब किया है।
अदालत ने जानना चाहा है की अभी तक वेबसाइट पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड क्यों नहीं की गई है।
यह आदेश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही व न्यायमूर्ति संजय हरकौली की खंडपीठ ने याची मोती लाल यादव की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिए है। सुनवाई के समय सरकारी वकील ने जानकारी प्राप्त करने के लिए अदालत से समय की मांग की।
अदालत ने कहा कि वह रिकॉर्ड प्राप्त कर अदालत को बताये कि अब तक प्रदेश के विद्यालयों में नियुक्ति साहित अन्य सभी जानकारियां अपलोड क्यों नहीं की गई है। जनहित याचिका दायर कर मांग की गईं है कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति सहित अन्य सभी जानकारिया आम आदमी को नहीं मिल पा रही है।
कहा गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर सभी जानकारियां डाली जाए, जिससे कि लोगों को जानकारी हो सके और चयन सहित अन्य मामलो में सुचिता आ सके। इस मामले की सुनवाई 19 दिसम्बर को होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal