Saturday , January 4 2025

असल जिंदगी की कहानियां लाया बॉलीवुड का यह वर्ष

%e0%a4%a6%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%80%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a4%beनई दिल्ली। बॉलीवुड के कई फिल्मकारों ने वर्ष 2016 में  असल लोगों के जीवन की कहानियों  पर फिल्म को  चुना है। दंगल, नीरजा, एमएस धोनी और अलीगढ जैसी फिल्में इसी कडी का हिस्सा हैं।

इन फिल्मों की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी फिल्म बनाने के लिए एक्शन से भरपूर दृश्यों और फूहड हास्य की हमेशा जरुरत नहीं होती और कहानी को अगर सही निर्देशक और सही कलाकार मिल जाते हैं तो वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कथाओं से कहीं दमदार साबित होती हैं।

निर्देशक नीतेश तिवारी के साथ मिलकर आमिर खान महावीर सिंह फोगट की कहानी को ‘‘दंगल” में लेकर आ रहे हैं। फोगट ने अपनी बेटियों गीता और बबीता को प्रशिक्षण देकर उन्हें विश्व स्तरीय पुरस्कार विजेता पहलवान बनाया है।
फोगट की भूमिका निभाने के लिए आमिर ने हरियाणवी सीखी, पहलवानी का प्रशिक्षण लिया और अपने डीलडौल में भी खासा बदलाव लेकर आए।

राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘नीरजा” में सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म उस अपहृत विमान की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की सच्ची कहानी पर आधारित थी जिसने विमान में सवार 300 यात्रियों की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।यह फिल्म सोनम के करियर मेंं महत्वपूर्ण मोड साबित हुई है।

अभिनेता सुशांत सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित नीरज पांडे की फिल्म ‘‘एमएस धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी” में मुख्य भूमिका निभाई है।

हंसल मेहता ने अपनी फिल्म ‘‘अलीगढ” में अदालत में चले विवादास्पद और संवेदनशील मामले को छुआ है जो कॉलेज के एक समलैंगिक प्रोफेसर के जीवन पर आधारित है। इसमें मनोज वाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com