विश्वभर की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए प्यूर्तो रिको की स्टेफनी डेल ने मिस वर्ल्ड 2016 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
19 साल की स्टेफनी डेल जो स्पेनिश, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषाएं बोल सकती हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह मनोरंजन जगत में अपनी जगह बना पाएंगी।
स्टेफनी को मिस वर्ल्ड 2015 स्पेन की मिरिया लालागुना ने ताज पहनाया। स्टेफनी ने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी की बात है।
मिस डॉमिनिकन रिपब्लिक यारिट्जा मिगुएलीना पहली रनरअप रहीं जबकि रेयेस रमिरेज दूसरे और मिस इंडोनेशिया नताशा मैनुएला तीसरे नंबर पर रहीं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal