मुंबई। टाइगर श्रॉफ के साथ बागी की सिक्वल बनाने की तैयारियां शुरु हो गई हैं। खबरों के अनुसार, टाइगर इस बार एक आर्मी मैन का रोल निभाने जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि ये फिल्म दरअसल बागी की प्रीवक्ल के तौर पर बनाई जाएगी और इसकी शूटिंग शंघाई में अगले महीने से शुरु होने वाली है। बागी-2 का निर्माण भी साजिद नडियाडवाला की कंपनी ही करेगी, जिसने हीरोपंती में टाइगर को लांच किया था।
इस बार एक और बदलाव हुआ है। टाइगर के साथ हीरोपंती और बागी बना चुके निर्देशक शब्बीर खान इस बार बागी-2 का हिस्सा नहीं होंगे।
खबरों के अनुसार, इस बार निर्देशन की कमान डांस डायरेक्टर रहे अहमद खान को दी गई है।
टाइगर के साथ हीरोइन का चुनाव अभी नहीं हुआ है। बागी में उनकी जोड़ीदार रही श्रद्धा कपूर बागी-2 में नहीं होंगी। उनकी जगह इस बार एक नए चेहरे को लांच करने की खबर मिली है।
फिल्म के कोरियोग्राफर और एक्शन सीनों के लिए इंटरनेश्नल स्तर के तकनीशियनों को इस फिल्म के साथ जोड़ा जा रहा है। खबरों के मुताबिक, ये फिल्म दिसम्बर 2017 में रिलीज होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal