कानपुर। चकेरी में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। शादी का झांसा देने के बाद युवती के साथ गैंगरेप किया और गर्भपात करने के बाद उसे छोड़ दिया। प्रताड़ना से आहत युवती ने सुसाइड नोट लिख जहर खा कर जान दे दी।
चकेरी थाना क्षेत्र स्थित विनोवानगर निवासिनी सिचांई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निशा ने उसकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अनामिका की शादी उन्नाव में हुई है तो वहीं छोटी बेटी नेहा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश कर रही थी।
आरोप है कि तभी उसकी मुलाकात देहली सुजानपुर के केडीए कालोनी निवासी शिवसिंह उर्फ पप्पू से हुई। जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर दोस्तों के साथ बेटी से गैंगरेप किया। जिसके बाद पीड़िता परेशान हो जहर खाकर अपनी जान दे दी।
जानकारी होने पर परिजनों ने बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी की मौत हो गई। सूचना पाक मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।
थानाप्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के कब्जे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है तथा परिजनों ने युवकों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की तहरीर दी है।