लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस ने मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने को लेकर भाजपा और सपा में मिलीभगत का आरोप लगाया है।
पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर धारा 188 के तहत मुजफ्फरनगर के एसडीएम ने आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट अमित शाह के विरूद्ध दर्ज करायी थी। इस लम्बित मुकदमें पर उप्र. सरकार के इशारे पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने अमित शाह को क्लीन चिट दे दी है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सत्यदेव त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि इससे ऐसा लगता है कि सपा अमित शाह के खिलाफ जानबूझकर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती है। इससे सपा और भाजपा की मिलीभगत जनता के सामने आ गयी है। दोनों पार्टियां धु्रवीकरण की राजनीति करने में लगी हुई हैं। प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में इन दोनों दलों को इसका करारा जवाब देगी।