चंडीगढ़। पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुलेगा, क्योंकि यह पार्टी झूठ की बुनियाद पर खड़ी है।
इसके साथ ही कांग्रेस का पंजाब में पहले से ही कोई आधार नहीं है। उक्त बातें मंगलवार को मानसा में केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और पंजाबियों की भलाई के लिये जितने विकास कार्य और योजनाएं शिअद-भाजपा गठजोड़ ने लागू की हैं।
इतनी कभी भी किसी और सरकार के समय ना तो बनी हैं और ना ही लागू हुई। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के हितों पर यदि कोई राजसी पार्टी पहरा दे सकती है तो वह केवल एवं केवल शिरोमणि अकाली दल -भाजपा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवल स्कीम के तहत 9 लाख से अधिक गरीब और जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क गैस किट मुहैय्या करवाई जा रही हैं। उन्होंने केंद्र द्वारा नोटबंदी संबंधी किये गये फैसले की सराहना करते हुये कहा कि यह फैसला समीप भविष्य में लोगों के लाभदायक साबित होगा।
श्रीमती बादल ने नन्ही छांव स्कीम तहत मानसा जिले के गांव मलकपुर ख्याला, ब्लॉक झुनीर और सब-डिवीजन सरदूलगढ़ में कुल 648 लड़कियों को सिलाई मशीनें भेंट की।