Thursday , January 9 2025

अखिलेश ने किया रेल दुर्घटना के घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा

aaaलखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

उन्होंने गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को 50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल यात्रियों के उपचार की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि घायल यात्रियों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को रेलवे प्रशासन को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।

ज्ञतव्य है कि आज कानपुर के निकट रूरा स्टेशन के पास अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण कई यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com