नई दिल्ली। पूर्व नौकरशाह अनिल बैजल ने आज दिल्ली के 20वें उपराज्यपाल पद की शपथ ली और केंद्र तथा आप सरकार के बीच खराब संबंधों को ठीक करने पर सधी हुई प्रतिक्रिया जताई। पूर्व उपराज्यपाल के शासन काल के दौरान संबंध काफी खराब हुए थे।
केंद्रीय गृह सचिव सहित केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे 70 वर्षीय बैजल ने को दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जी। रोहिणी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बैजल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, प्रदूषण, यातायात भीडभाड की चुनौतियों से निपटना और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया , दिल्ली के मुख्य सचिव एम एम कुट्टी और नई दिल्ली विधानसभा के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal