नई दिल्ली। कांग्रेस ने नोटबंदी पर देश कि जनता पर किए गए हमले से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछते हुए जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को बताएं कि आठ नवंबर के बाद कितने कालेधन, जाली नोटों और आतंकवाद में इस्तेमाल होने वाले धन का पता चला है।
तिवारी ने सवाल किया कि क्या सरकार उच्चतम न्यायालय या संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की निगरानी में पुराने नोटों को नष्ट करने की इच्छुक है।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों से न तो आरबीआई और न ही सरकार ने इस बारे में कुछ कहा कि कितना काला धन मिला है। उन्होंने इन मुद्दों पर कुछ नहीं कहा है।”
तिवारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी के बाद आतंकवाद को वित्तपोषण में कितनी कमी आई है।”
उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर मोदी की ओर से राष्ट्र के नाम संबोधन की शैली को किसी ‘आक्रमणकारी’ की तरह ‘धमकाने’ वाला बताया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal