कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में 26 जनवरी को होने वाले पहले T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की बिक्री से शुरू हो गयी है ।इस स्टेडियम में IND vs ENG के बीच T-20 मैच होने हैं।
VIP पवेलियन के लिए सबसे महंगा टिकट का 6000 रुपये का है। सबसे सस्ता टिकट ई पब्लिक गैलरी का 200 रुपये का होगा। स्टूडेंट गैलरी के लिए भी टिकट 200 रुपये का है।
यूपी क्रिकेट संघ के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि सोमवार से T-20 मैच की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। सभी टिकट बुक माय शो के जरिये ही बुक हो सकेंगे।
VIP पवेलियन की 2600 सीटों के लिए प्रत्येक टिकट 6000 रुपये के होंगे। पवेलियन बालकनी की 1525 सीटों का प्रत्येक टिकट 5000 रुपये का होगा। अन्य पवेलियन के टिकटों के दाम 4000, 2500 और 1500 रुपये रखी गयी है। सबसे सस्ते टिकट ई पब्लिक के 200 रुपये में उपलब्ध होंगे जिनकी संख्या 2000 है। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिये भी बी स्टूडेंट पवेलियन का टिकट 200 रुपये रखा गया है। इस गैलरी की क्षमता भी 2000 सीटों की है।
इस स्टेडियम की क्षमता 39400 सीटों की है। अभी बालकनी में कुछ निर्माण कार्य हो रहा है। इस कारण क्षमता केवल 25711 सीटों की रह गयी है। ग्रीन पार्क पर पहला T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। खन्ना के मुताबिक मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। होटलों में टीमों के लिये कमरे बुक किये जा चुके हैं और जिला तथा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के मद्देनजर बैठके की जा चुकी है।