Thursday , January 9 2025

यूपी के डवलपमेन्ट के लिए BJP की सरकार जरुरी: कलराज

%e0%a4%a8%e0%a4%9aलखनऊ। केन्द्रीय लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनना जरुरी है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस राज्य को काफी पीछे धकेल दिया है ।

हर दृष्टि से मजबूत होने के बावजूद उत्तर प्रदेश लगातार पिछडता जा रहा है। राज्य को खुशहाल बनाने के लिए भाजपा की सरकार बनना जरुरी हो गया है।
कलराज ने मंगलवार को कहा कि राज्य की खुशहाली के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयासरत है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार कुछ करना ही नहीं चाहती।

नरेन्द्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए इसके हिस्से से ज्यादा धन दिया लेकिन उसका सदुपयोग नहीं होने से यह राज्य विकास के दौड में पिछडता चला जा रहा है।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि विधानसभा के आगामी चुनाव में उत्तर प्रदेश का 14 साल का वनवास खत्म होगा और सूबे की बागडोर भाजपा के हाथ में आयेगी।
भाजपा नेता ने कहा कि एक दूसरे के धुर विरोधी सपा ,बसपा वैसे तो अलग-अलग रहते हैं लेकिन भाजपा के विरोध के नाम पर दोनों एक सुर में बोलने लगते हैं। जनता इस बार सपा और बसपा दोनों को सबक सिखायेगी।

जनता सपा के शासनकाल में बढे अपराधों से त्रस्त है । उसे बसपा शासनकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की भी जानकारी है इसलिए दोनों की विदाई कर जनता भाजपा को लाना चाहती है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपना दल और भारत समाज पार्टी से गठबंधन की बात चल रही है। दोनों के लिए कुछ सीटें छोडी जा सकती हैं। भाजपा सरकार बनाकर राज्य की आबोहवा ठीक करना चाहती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com