Thursday , January 9 2025

कांग्रेस ने UP विस चुनाव में उतारे 403 सीटों पर प्रत्याशी, भेजा नामों का पैनल

raddddलखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में दलितों के ‘‘शिक्षा-सुरक्षा-स्वाभिमान’’ यात्रा प्रदेश के दलित बाहुल्य 66 जिलों में 85 आरक्षित विधानसभाओं में भ्रमण करने के बाद मंगलवार को पार्टी के राज्यमुख्यालय पर समाप्त हुई।

यात्रा के समापन पर पार्टी के उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि आप लोगों के पास ताकत है, बाबा साहब के संदेश के अनुसार शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो की तर्ज पर आप लोगों को इस मूलमंत्र को मन में रखकर जो शिक्षा प्राप्त की है संगठित हो जाइये ताकि आपको कोई साधन न बना सके।

आपके बहुमत के सहारे लोग जीत जाते हैं अब आपको खुद जीतने की जरूरत है और खुद जीतने की ताकत बनो ताकि दूसरा कोई आपको मोहरा न बना सके। उन्होने दलित समुदाय का आवाहन किया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के अंदर से आज बाबा साहब की नीतियों पर चलने का प्रण लेकर जायें और कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने का काम करें।

राजबब्बर ने कहा कि विधान सभा चुनावों के लिए 403 सीटों के लिए प्रत्याशियों का पेनल बनाकर केन्द्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। उन्होंने साफ किया कि पार्टी किसी भी दल से गटबन्धन नहीं करने जा रही है और स्वयं बूते चुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी। उन्होनें कहा कि

पार्टी ने सभी सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों का चयन किया है-
अनु.जाति विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन के.राजू ने कहा कि यूपी में बसपा सिर्फ पैदा इसलिए हुई क्योंकि कांग्रेस पार्टी से दलित दूर हो गया था। राहुल जी ने सदैव दलित नेतृत्व बढ़ाने के लिए, दलितों को मौका देने के लिए और दलितों से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करने का आवाहन किया है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संदेश और राहुल जी की इसी सोच को लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने की जो आप सभी की सोच है वह निश्चित रूप से सफल होगी। उन्होने कहा कि अनु0जाति विभाग को एक चुनौती है कि आरक्षित सीट पर ही नहीं बल्कि प्रत्येक सीट पर दलितों का वोट कांग्रेस को मिले इसके लिए काम करना होगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए दलितों का प्रत्येक वोट कांग्रेस को दिलाने के लिए आपको चुनाव तक पूरी मेहनत से कार्य करना है। चुनाव के बाद भी हम इसी तरह अपने लक्ष्य के साथ काम करते रहेंगे।

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कमजोर होगी तो देश कमजोर होगा। आज देश में चाहे भाजपा हो, सपा हो या बसपा, दलित विरोधी हैं। कांग्रेस पार्टी मन, बचन और कर्म से दलितों के हितों के लिए समर्पित है। कांग्रेस पार्टी आपके आरक्षण को खत्म नहीं होने देगी और इसके लिए खड़ी रहेगी। आप सभी को कांग्रेस पार्टी की प्र्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत लगानी है। सांसद पीएल पुनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने पर दलितों को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा, रहने के लिए हास्टल और आवासीय विद्यालयों में शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी। उन्होने कहा कि डा. अम्बेडकर आरोग्यश्री योजना के तहत दो लाख रूपये तक सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जायेगी। दलित परिवारों केा मकान दिये जायेंगे जिसमें बिजली, पानी और शौचालय मौजूद हों। उन्होने कहा कि दलित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए दो लाख रूपये बिना बैंक की गारण्टी के लोन दिलाकर उन्हें रोजगार दिलाया जायेगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेडी शीलम तथा अनुसूचित जाति विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन भगवती प्रसाद ने सम्बोधित किया।
कई संगठनों के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की
इस मौके पर कई संगठनों से जुड़े हुए दलित नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिन्हें प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी मदन मोहन शुक्ला ने सदस्यता दिलायी। सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से दलित सहयोग परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पासवान, जनपद ललितपुर के सुभाष जायसवाल, जनपद मेरठ के विक्रम प्रसाद कुवेरिया, जनपद झांसी के बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मदनलाल अहिरवार, राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के जनपद कालपी-जालौन के मो0 मकसूद, जनपद झांसी के धनविक समाज के ब्लाक प्रमुख अरविन्द नागर आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

समापन समारोह में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर आधारित गीत गाकर प्रसिद्ध गायक श्री श्रीराम यादव एवं उनके साथियों ने समापन कार्यक्रम में आये प्रतिनिधियों का मन लुभाया। कार्यक्रम में अनु.जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम सहाय सहित सभी उपाध्यक्षगण, संयोजकों में श्रीमती सिद्धिश्री सहित सभी संयोजकगण एवं लखनऊ के जिलाध्यक्ष बीशम सिंह एवं शहर अध्यक्ष श्री सचिन कुमार सहित प्रदेश भर के जिला व शहर अध्यक्ष शामिल रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com