भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस का हाथ थामने के दूसरे ही दिन ही अपनी नई पार्टी के लिए जोरदार बैटिंग शुरू कर दी है.दिल्ली में कांग्रेस की पिच पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू अपनी बल्लेबाज़ी में पंजाब की सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी पर जमकर बरसे और अपने कांग्रेस में आने को अपने जड़ से जुड़ना करार दिया.
कांग्रेस का हाथ थामने के औचित्य को सही ठहराते हुए सिद्धू ने कहा, “मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं. मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है और मैं अपने जड़ से जुड़ गया हूं. मेरी घरवापसी हुई है.” सिद्धू ने पंजाब के विधानसभा चुनाव को सूबे की अस्तित्व की लड़ाई करार दिया.
मेरे पिता गदर पार्टी में थे, ये मेरी घर पर वापसी है,अब बादलों का तख्त गिराएंगे : नवजोत सिंह सिद्धू
अपने प्रेस कॉन्फेंस में सिद्धू ने प्रकाश सिंह बादल पर जमकर हमला किया. उन्होंने बादल को ललकारते हुए कहा, “भाग बाबा बादल भाग, कुर्सी खाली कर, पंजाब की जनता आती है.”
अपनी पुरानी पार्टी पर करारा हमला करते हुए सिद्धू ने बीजेपी को कैकेयी बताया तो कांग्रेस को कौशाल्या बताया.
युवाओं को दिशा देना है- सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि वो कांग्रेस में अलख जगाने आए हैं. पंजाब में युवाओं को जगाना होगा, उन्हें दिशा दिखानी होगी. इन युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है. ड्रग्स पंजाब की कड़वी सच्चाई है, उससे पंजाब को निकालना है.
सिद्धू ने कहा, “ड्रग्स पंजाब की सच्चाई है और इसमें युवा बर्बाद हो रहे हैं. इसे जड़ से मिटाना होगा. युवाओं को दिशा देनी होगी, उन्हें जगाना होगा.”
क्यो छोड़ी बीजेपी?
बीजेपी छोड़ने के सवाल पर सिद्धू ने कहा, बीजेपी ने गठबंधन चुना, मैंने ने पंजाब को चुना. 2014 में लोकसभा का टिकट नहीं मिलने पर अपना दर्द बयान करते हुए सिद्धू ने कहा कि वो भगोड़ा होने के लिए तैयार नहीं थे. उन्हें दूसरे राज्य में सेफ सीट का ऑफर दिया गया था.
बादल पर हमला
बादल सरकार पर हमला करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब ढाल थी मुल्क की उसे खोखला बना दिया गया.
अकाली पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “अकाली दल एक पवित्र जमात थी, अब एक जायदाद बन गई है.”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal
