बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विकंल खन्ना ने हाल ही में अपनी शादी की 16वीं सालगिरह मनाई। फिल्म इंडस्ट्री में इन दोनों की जोड़ी को बेहतरीन जोड़ियों में से एक माना जाता है।
दोनों अपने परिवार के प्रति बहुत जिम्मेदार हैं। अपने-अपने काम में व्यस्त रहने के बावजूद दोनों एक दूसरे को समय देने के साथ-साथ अपने बच्चों और घर के लिए भी पूरा टाइम निकाल लेते हैं। आपको बता दें कि अपनी शादी की सालगिरह पर ट्विकंल ने अपने और अक्षय के बारे में एक राज खोला है।
अभी अभी: काला हिरण शिकार मामले से निर्दोष साबित हुए सलमान
उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 16 साल हो गए हैं। पिछले 16 साल से वो एक दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं पर ऐसा संभव नहीं हो पाया है। घबराइए मत ट्विंकल ने ऐसा एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा है।
दरअसल ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों एक दूसरे की और दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। घर के किचन में दोनों एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal