KBC सीजन 9 के शुरू होने से पहले बिग बी के फैन्स को बड़ा झटका लगा है। जल्द ही KBC सीजन 9 शुरू होने वाला है, लेकिन इस पॉपुलर रियलिटी शो से अमिताभ बच्चान की छुट्टी हो गई है। KBC सीजन 9 को अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगें।

बताया जा रहा है कि इस बार शो के होस्ट रणबीर कपूर होंगे। रणबीर कपूर शो होस्ट अमिताभ को रिप्लेस कर टीवी पर एंट्री लेंगे।
दरअसल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। पहले और दूसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। लेकिन तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया। इसके बाद सीजन 4 से 8 तक फिर अमिताभ ने इस शो को होस्ट किया। लेकिन अब खबर है कि सीजन 9 को रणबीर कपूर होस्ट करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal