Saturday , January 4 2025

UP चुनाव में भाजपा का तीन तलाक हो जायेगा: सीताराम येचुरी

लखनऊ । माकपा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में  भाजपा बुरी तरह पराजित होगी और उसका ‘तीन तलाक’ तय है।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा मुसलमानों में तीन तलाक प्रथा को समाप्त करने में तुली हुई है लेकिन उसे यह समझना चाहिए कि इस बार चुनाव में उसका ही तीन तलाक हो जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का पहला तलाक हो चुका है। दूसरा बिहार में हुआ और अब तीसरा उत्तर प्रदेश के चुनाव में तय है।’’

उन्होंने दावा किया कि वामपंथी पार्टियां पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं। वामपंथी दलों की कोशिश है कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त किया जाये, इसलिए चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को हराना पहली प्राथमिकता है।

येचुरी ने कहा कि वामपंथी दल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के पहले शासनकाल की तरह सरकार को जनहित के काम करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं। संप्रग के पहले शासनकाल में मनरेगा और सूचना के अधिकार जैसे कानूनों को बनवाने में वामपंथी दलों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

उन्होंने कहा कि पंजाब में चार अन्य वामपंथी दलों से मिलकर माकपा 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उत्तराखंड में भी माकपा कई सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है।

उत्तर प्रदेश में छह वामपंथी दलों से मिलकर 140 सीटों पर चुनाव लडऩे का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 105 उम्मीदवार घोषित किये जा चुके हैं। माकपा 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com