मऊ। उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए अब जनवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है।
आज मऊ जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को अतिथि के तौर पर बुलाया गया। उन्होंने सपा- कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जमकर बरसे।
अखिलेश को ‘लल्लू’ तो राहुल को बताया ‘पप्पू’
अफजाल अंसारी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए अखिलेश को ‘लल्लू’ तो राहुल गांधी को ‘पप्पू’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ये लल्लू और पप्पू दोनों विदेश में पढ़े हैं, अपने देश में तो पढ़े नहीं हैं।
इनका विदेशी ज्ञान ये है कि कांग्रेस के समझौते के रास्ते से वोट लें। अब ये जितनी मर्जी जोर लगा लें किसी भी कीमत पर इनको वोट मिलने वाला नहीं है।
अखिलेश ने मुलायम के जीवनभर की कमाई को छीना
मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि नेता जी जमीन से उठकर पार्टी बनाई है और काफी मेहनत कर आज इस मुकाम तक समाजवादी पार्टी को पहुंचाया है। अखिलेश यादव ने मुलायम के जीवनभर की कमाई को जवानी के मद में चूर होकर उनसे छीन लिया है।
इसे गंदा काम माना जाता है। जो बेटा बाप को न्याय नहीं दिया उन्हें हर जगह अपमानित किया वो हम लोगों को न्याय कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि अखिलेश को कोई और नहीं बल्कि मुलायम की ‘आह’ ही उनका राजपाठ खत्म कर देगी।