चीन । चीन ने विदेशी नागरिकों के अपने यहां प्रवेश करने पर उनकी उंगलियों के निशान लेने का फैसला लिया है।सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस साल के दौरान देश भर के निकास-प्रवेश विभाग 14 से 70 साल के विदेशी नागरिकों के उंगलियों के निशान एकत्र करना शुरू कर देंगा।
विदेशी नागरिकों की उंगलियों के निशान चीन में सुरक्षित रखे जाएंगे।मंत्रालय ने कहा कि नई प्रणाली का पहला परीक्षण शुक्रवार से शेंजेंन हवाईअड्डे पर किया जाएगा।