कानपुर। परिवारिक कलह में अलग-थलग पड़े सीएम पति अखिलेश यादव का चुनावी माहौल में साथ देने की अब डिंपल यादव ने ठान ली है।
उन्होंने कानपुर की जनसभा में जनता से ऐसा रिश्ता जोड़ा कि युवाओं ने डिंपल भाभी व बुजुर्गों ने बहू जिंदाबाद के नारे लगाये।
इस पर साथ आई सांसद व फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने भी भावनात्मक रिश्ता जोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा, कहा कि साइकिल में बटन दबाकर बहू को मुंह दिखाई देना न भूले।
पहली बार बिना पति के कानपुर आई सांसद डिंपल यादव चुनावी माहौल में आत्मविश्वास से लबरेज दिखी। अपने संबोधन में जहां केन्द्र सरकार के नोटबंदी व काला धन को हथियार बना जमकर हमला बोला तो वहीं जनता से खासकर युवाओं से भावनात्मक रिश्ता बनाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि आपके भइया ने प्रदेश की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत की है और आपका सहयोग रहा तो विकास के पहिए और तेजी से घूमेंगे।
युवाओं ने बिना रूकावट के इस रिश्ते का इजहार कर दिया और डिंपल भाभी जिंदाबाद के नारे लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसके साथ बुजुर्ग पुरूषों व महिलाओं से बहू का रिश्ता बनाने में कामयाब रहीं जिसके चलते बुजुर्गों ने भी बहू जिंदाबाद के नारे लगाए।
यह सब देख जनसभा में साथ मौजूद फिल्म अभिनेत्री व राज्य सभा सांसद जया बच्चन रिश्ते में और मुधरता लाने का प्रयास किया। कहा कि आपके यहां पहली बार बहू आई है, मुंह दिखाई नेग लगेगा।
यह नेग आप लोग साइकिल में बटन दबाकर देना न भूले, तो वहीं युवाओं से कहा कि स्वयं व आस-पास के मतदाताओं को मतदान के दिन साइकिल पर वोट दे देवर का फर्ज जरूर अदा करना।
इन रिश्तों से पूरा रेसकोर्स मैदान बहू व भाभी जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। घाटमपुर से आए 30 वर्षीय किसान अनिल प्रजापति ने बताया कि हमने पहली बार किसी महिला नेता से ऐसी जुबानी सुनी है।
सरसौल से आए रिटायर्ट अध्यापक राम किशन सिंह ने बताया कि डिंपल यादव मुख्यमंत्री की पत्नी होते हुए भी सदैव सादगी का परिचय दिया और आज जनसभा में उनके संबोधन से स्पष्ट हो गया कि परिवारिक कलह विचारधारा के चलते हुआ है।