नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति केस में शशिकला को सजा के फैसले का दिवंगत जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने स्वागत किया है।
दीपा ने फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि शशिकला इसी लायक हैं। दीपा ने शशिकला पर सत्ता हथियाने की कोशिश का भी आरोप लगाया।
दीपा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पीछे शशिकला का लालच बताया। दीपा ने आरोप लगाया कि शशिकला ने अपने बेटे की शादी के लिए जयललिता पर दबाव बनाया। दीपा ने ये भी कहा कि शादी को लेकर शशिकला ने जयललिता को धोखा दिया और लोगों को गुमराह किया।
वहीं, पार्टी नेतृत्व पर दीपा ने कहा कि जो नेता जया के सिद्धांतों पर पार्टी को आगे ले जा सके उसे पार्टी के नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए। दीपा ने पन्नीरसेल्वम का शुक्रिया अदा करते हुए जयललिता की विरासत को आगे ले जाने की बात की।