नई दिल्ली। भोजपुरी अभिनेता रवि किशन रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे। रवि किशन कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सुबह मनोज तिवारी ने ट्वीट किया था कि प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बीजेपी ज्वाइन करेंगे। वे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे। रवि किशन 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। वे कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़े लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी के केपी सिंह ने भारी मतों से रवि किशन को पराजित किया था। रवि किशन ने कई भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वे 2014 में रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।