Saturday , January 4 2025

मुलायम कुनबे ने सैफई में अलग-अलग डाला वोट

सैफई। समाजवादी पार्टी में अंदरूनी कलह की कयासबासी के बीच यूपी के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान रविवार को मुलायम सिंह के परिवार ने सैफई में अलग-अलग वोट डाला और परिवार में एकजुटता दिखाने की कोशिश की।

पार्टी के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव ने वोट डालने के बाद राज्य में सपा की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव राज्य के सीएम होंगे और शिवपाल यादव मंत्री।

मुलायम के साथ उनकी पत्नी साधना यादव और छोटी बहू अपर्णा यादव भी थीं। इससे पहले सीएम अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव ने अलग-अलग यहां वोट डाला।

मुलायम ने मोदी के बयान पर कसा तंज :
मुलायम ने पीएम नरेंद्र मोदी के ‘यूपी के बेटे’ के बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘मोदी जो कहते हैं कहने दीजिए। वह कुछ भी बोलते हैं। सपा को यूपी की जनता ने गोद लिया है और हम जीतेंगे।’ मुलायम ने वोट डालने के बाद कहा, ‘यूपी में सपा की बहार है। राज्य में अकेले सपा की सरकार बनेगी।’ उन्होंने छोटे भाई शिवपाल के भारी मतों से जीतने का दावा किया। मुलायम ने कहा, ‘शिवपाल भारी बहुमत से जीतेंगे और मंत्री बनेंगे। राज्य में सपा सरकार ने अच्छा काम किया है।’
रामगोपाल, शिवपाल ने भी डाले वोट :
बता दें कि यादव परिवार में सबसे पहले रामगोपाल यादव ने वोट दिया। उन्होंने 300 सीटें जीतने का दावा किया। सैफई में वोट डालने के बाद रामगोपाल बोले, ‘परिवार में कोई अंदरूनी कलह नहीं है। जहां तक सीटों का सवाल है, हम 300 से अधिक सीटें जीत रहे हैं।’ शिवपाल यादव ने वोट देने के बाद कहा कि राज्य में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने पार्टी और परिवार में किसी प्रकार की कलह से इनकार करते हुए कहा कि सबकुछ ठीक है।

अखिलेश बोले, सपा को दिया वोट :
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अटकलों को विराम देते हुए तीसरे चरण में सैफई जाकर वोट दिया। सैफई अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में आता है। ऐसे में सवाल था कि क्या कल तक अपने चाचा पर चुनावी मंच से तंज कसने वाले अखिलेश सैफई जाकर उन्हें वोट देंगे? वोट के बाद अखिलेश पूरे जोश में नजर आए, हालांकि चाचा से तल्खी छिप न सकी। उन्होंने एक बार भी चाचा शिवपाल का नाम नहीं लिया और इस बाबत पूछने पर उल्टे पत्रकारों पर ही सवाल दाग दिए।

मुलायम कुनबे ने सैफई में अलग-अलग डाला वोट

मुख्यमंत्री की पत्नी और कन्नौज से सांसद डिंपल ने भी वोट डालने के बाद राज्य में जीत का दावा किया। डिंपल ने कहा, ‘हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं। सपा के पक्ष में सकारात्मक माहौल है और सपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।’ वहीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने भी राज्य में पार्टी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, ‘कलह की बात लोगों को कहने दीजिए। हम राज्य में सरकार बनाने जा रहे हैं। माहौल शानदार है।’

अखिलेश और प्रतीक मेरी दो आंखें : साधना
सैफई। मुलायम के साथ सैफई आईं उनकी पत्नी साधना ने परिवार में किसी भी तरह की कलह से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश और प्रतीक उनकी दो आंखें हैं। जब कोई अखिलेश को सौतेला बोलता है तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। बहुत बुरा लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अखिलेश की शादी कराई, उसे एमपी का चुनाव लड़वाया। डिंपल हमारी बहू है। परिवार में कुछ भी गड़बड़ नहीं है। अखिलेश मेरा बड़ा बेटा है।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com