मुंबई। लिवाली के जोर से बाजार में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही और सेंसेक्स तथा निफ्टी करीब पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गये। हालांकि रिलायंस जियो की नई शुल्क योजना की घोषणा के बाद दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट आयी।
टिकाउ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक, वित्त तथा तेल एवं गैस, औद्योगिक एवं पूंजीगत वस्तु क्षेत्र के शेयरों में मजबूती रही जबकि दूरसंचार, प्रौद्योगिकी तथा आईटी शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों समेत दूसरे निवेशकों की लिवाली जारी रहने तथा फरवरी महीने के डेरिवेटिव्स कारोबार की गुरुवार को समाप्ति देखते हुए सौदों को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से तेजी को बल मिला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढत के साथ 28,716.70 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 28,801।00 तथा 28,597.33 के दायरे में रहा। अंत में यह 100.01 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढत के साथ 28,761.59 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, सेंसेक्स 22 सितंबर 2016 को 28,773.13 अंक पर बंद हुआ था।
पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 506.02 अंक मजबूत हो चुका है। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 28.65 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढत के साथ 8,907.85 अंक पर पहुंच गया। आठ सितंबर के बाद निफ्टी का यह उच्च स्तर है। उस समय यह 8,952.50 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 8,920.80 से 8,860.95 अंक के दायरे में रहा।
बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के वरिष्ठ कोष प्रबंधक :इक्विटी: कार्तिकराज लक्ष्मणन ने कहा, ‘‘बाजार सकारात्मक दायरे में खुला लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी। हालांकि बाद में कारोबारी सत्र में इसमें मजबूती आयी।