Tuesday , January 7 2025

अब एयरटेल का बड़ा ऐलान, देशभर में रोमिंग हुई फ्री

नई दिल्ली ।देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भारत भर में घरेलू रोमिंग चार्जेज खत्म करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि वॉइस और डेटा सर्विसेज के साथ-साथ एसएमएस सर्विसेज पर भी किसी तरह के इनकमिंग और आउटगोइंग चार्जेज नहीं लिए जाएंगे।

एयरटेल ने इंटरनैशनल कॉल्स के दामों में भी 90 फीसदी तक की कटौती करते हुए इंटरनैशनल कॉल्स 3 पैसे प्रति मिनट कर दी है। जबकि इंटरनेशनल डाटा चार्ज 3 प्रति एमबी होगा। यह सुविधा 1 अप्रैल 2017 से एयरटेल ग्राहकों को मिलने लगेगी।

माना जा रहा है कि रिलायंस जियो से मिल रही कड़ी टक्‍कर के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। कंपनी के इस कदम से एयरटेल के 26.8 करोड़ ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

भारती एयरटेल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हम देश भर में रोमिंग समाप्त करना चाहते हैं जिससे लोग बिना किसी हिचक के हर हिस्से में फोन उठा सकें।’ एयरटेल का यह ऐलान ऐसे वक्त में आया है जब रिलांयस जियो ने 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान लागू करने की घोषणा करते हुए वॉइस कॉलिंग फ्री कर दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com