सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की वार्षिक परीक्षा 30 मार्च से प्रारम्भ हो जायेगी । उक्त निर्णय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में महाविद्यालयो द्वारा रजिस्ट्रेशन की देरी होने के कारण फार्म भरने की तिथि बढाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
इसके पूर्व परीक्षाएं 20 मार्च से होने के आसार थे लेकिन फार्म की तिथि आगे बढ़ने की वजह से वार्षिक परीक्षा 30 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डा. रजनीकांत पांडेय ने कहा कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है जिसकी सूचि शनिवार से सिद्धार्थ विवि के बेब साईट पर देखा जा सकेगा।
शुक्रवार को सम्पन्न हुए परीक्षा समिति के बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि समय सरणी 8 मार्च को जारी किया जायेगा। सभी महाविद्यालय अपने बचे हुए छात्रों के फार्म आन लाइन आवेदन 6 मार्च तक हर हालत में पूरा कर ले। क्योकि परीक्षा में अब किसी भी प्रकार का संसोधन संभव नही हो पायेगा।
परीक्षा समिति के बैठक में कुलसचिव बी के पाण्डेय,उप कुल सचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक अखिलेश पाल,दिनेश कुमार सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal