लखनऊ। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री महन्त आदित्यनाथ योगी ने शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से अपनी पहली मुलाकात में ही सपा सरकार के बारे में जो बयान दिए हैं, वह पूरी तरह तथ्यहीन और निराधार हैं।
अभी-अभी उन्हें शासन की जो ऊंची कुर्सी मिली है, उस पर बैठकर उन्हें पहले तथ्यों की जानकारी कर लेनी चाहिए थी, लेकिन आर.एस.एस. दुष्प्रचार की जो विशेषज्ञता रखता है उसका अनुसरण करना अब योगी के लिए उचित नहीं है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व की सपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के पिछड़ जाने और भ्रष्टाचार और परिवारवाद का जो आरोप लगाया है, वह साफ संकेत करता है कि ‘बिना राग द्वेष और भय पक्षपात’ के काम करने की शपथ लेने के बावजूद वह इन बुराईयों से मुक्त नहीं हो सके हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचारक के रूप में योगी जी का रिकार्ड रहा है। अब मुख्यमंत्री के रूप में वैसा ही आचरण अलोकतांत्रिक और संविधान की मर्यादा के प्रतिकूल है।
चौधरी ने कहा कि योगी जी सपा सरकार के कामों की जो आलोचना कर रहे हैं वह वास्तविकता से कितनी दूर है इस बात से ही साबित होता है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण में दिल्ली और आगरा से लखनऊ तक आने वाले लोगों को एक्सप्रेस-वे की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते देखा गया।
यही नहीं भाजपा मंत्रिमण्डल तथा विधायक दल की बैठक भी उस लोक भवन में हुई जिसका भव्य निर्माण अखिलेश यादव द्वारा उनके कार्यकाल में हुआ।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को पिछली सरकार के भ्रष्टाचार की बात करने से पहले जान लेना चाहिए था कि एक भी ऐसा आरोप आज तक सपा सरकार पर नहीं लगा है।
विधानसभा के दोनों सदनों के विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की प्रशंसा करते थे। विधानमंडल की कार्यवाहियों में जिसका रिकार्ड मौजूद है। अखिलेश यादव की बेदाग छवि रही है।
उनके कार्यकाल में जनहित की जो योजनाएं लागू की गई उनका अनुसरण करने को दूसरे राज्य मजबूर हुए है। स्वयं भाजपा के संकल्पपत्र में वर्णित तमाम योजनाएं समाजवादी सरकार के कामों की छायाप्रति ही है।
चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को शासन-प्रशासन चलाने का दायित्व सौंपा है, इसीलिए नव निर्वाचित मुख्यमंत्री को जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए गंभीरता, शालीनता और पारदर्शिता के साथ बदले की भावना छोड़कर काम करने का तरीका अपनाना ही होगा।