Saturday , January 4 2025

गाजियाबाद के होटल में छापेमारी, चाची-भतीजे समेत 51 हिरासत में, 14 पुलिस अधिकारी नपे

गाजियाबाद। शहर के बजरिया इलाके में रेलवे रोड पर बने होटलों पर सोमवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान करीब 100 पुरुष और महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

अधिकारियों ने कहा कि छापे के बाद इलाके के डीएसपी समेत 14 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया। वहीं जीटी रोड कोतवाली के थाना प्रभारी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।

एक सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारी सलोनी अग्रवाल और महिला थाने की प्रभारी आरती सोनी के नेतृत्व में उन होटलों पर छापेमारी की गयी जहां देहव्यापार होने की आशंका थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि छापे के कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस और उसके अधिकारियों को नहीं दी गई थी।

एसएसपी ने कहा कि कमरों की तलाशी के दौरान लड़कियां और युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस द्वारा 50 जोड़ों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा।

एसएसपी ने कहा कि डीएसपी इंदरपाल सिंह और चौकी प्रभारी को एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ वहां से हटा दिया गया है। एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए बजरिया चौकी प्रभारी सहित चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com