गुवाहाटी । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल यात्रा से भड़के चीन को गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने भारत के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की नसीहत दी है।
दरअसल चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल यात्रा को लेकर भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को ‘गंभीर नुकसान’ पहुंच सकता है। जवाब में रिजिजू ने कहा, ‘हम चीन के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देते, चीन को भी हमारे आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए।’
इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली कंग ने शुक्रवार को कहा, ‘हम दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा की खबर से काफी चिंतित हैं। इस मसले पर चीन की स्थिति साफ और अडिग है।’ बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताता रहा है। दूसरी तरफ चीन की धमकियों से बेअसर दलाई लामा नॉर्थ ईस्ट के 13 दिनों के दौरे पर हैं। शनिवार को गुवाहाटी में जब दलाई लामा से पूछा गया कि उनकी अरुणाचल यात्रा से चीन खुश नहीं है तो वह अपने चिर-परिचित शांत अंदाज में मुस्कराते हुए कहा कि ‘ये सब बातें सामान्य हैं।’
नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने शनिवार को ‘विश्व शांति के प्रति मानवीय दृष्टिकोण’ नाम के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और संबोधित किया।
उग्रवादी संगठन ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम’ (ULFA) की दलाई लामा को दी गई धमकी के मद्देनजर गुवाहाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ULFA ने तिब्बती धर्मगुरु को सार्वजनिक या निजी कार्यक्रमों में चीन ने खिलाफ न बोलने की चेतावनी दी है।
दलाई लामा रविवार को गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करने के बाद नमामि ब्रह्मपुत्र फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। सोमवार को वह डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे। सोमवार को ही वह तवांग के पास स्थित लुमला के लिए रवाना होंगे। तिब्बती धर्मगुरु तवांग में 7 अप्रैल तक रहेंगे।
यह जगह मैकमोहन लाइन से सिर्फ 25 किलोमीटर की दूरी पर है। मैकमोहन लाइन भारत और चीन को अलग करती है। चीन इस इलाके को अपना हिस्सा बताता है। दलाई लामा 10 अप्रैल को डिरांग और 11 अप्रैल को बोमडिला में उपदेश देंगे। 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद चीनी सेना इसी जगह से पीछे हटी थी। उसके बाद वह अरुणाचल की राजधानी इटानगर पहुंचेंगे। 12 अप्रैल दलाई लामा के अरुणाचल दौरे का आखिरी दिन होगा।