Tuesday , January 7 2025

सेंसेक्स में 300 अंक का इजाफा, निफ्टी 9250 के स्तर पर बंद

नई दिल्ली। सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 302 अंक की तेजी के साथ 29,922 के स्तर पर और निफ्टी 65 अंक की तेजी के साथ 9239 के स्तर पर बंद हुआ है।

बीएसई में 1.02 फीसद और एनएसई में 0.71 फीसद की तेजी हुई है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.78 फीसद औऱ स्मॉलकैप 1.23 फीसद की बढ़त हुई है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में हुई है।

निफ्टी बैंक (0.50 फीसद), ऑटो (0.45 फीसद), एफएमसीजी (0.59 फीसद), मेटल (0.40 फीसद), फार्मा (0.81 फीसद), पीएसयू बैंक (0.04 फीसद) और निजी बैंक (0.82 फीसद) की बढ़त हुई है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 26 हरे निशान, 24 गिरावट और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है।

सबसे ज्यादा तेजी एलएंडटी, रिलायंस, डॉ रेड्डी, आईसीआईसीआई बैंक और गेल के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, गिरावट भारती एयरटेल, विप्रो, बीपीसीएल, आईओसी और इंडसइंड बैंक के शेयर्स में हुई है।

करीब 9.30 बजे

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 132 अंक की तेजी के साथ 29753 के स्तर पर और निफ्टी 31 अंक की तेजी के साथ 9205 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती मिनटों में निफ्टी 9200 के अहम स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.34 फीसद और 0.36 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक (0.44 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.47 फीसद), एफएमसीजी (0.42 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (0.23 फीसद), फार्मा (0.27 फीसद), पीएसयू बैंक (0.54 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.47 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 37 हरे निशान में और 14 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस, अंबूजा सीमेंट, एसीसी, अल्ट्रासेमको और टाटा मोटर्स के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट भारतीय एयरटेल, इंफ्राटेल, बीपीसीएल, आईओसी और विप्रो के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com