लखनऊ। । समाजवादी पार्टी को आज एक झटका लगा, जब सपा महिला सभा की राज्य अध्यक्ष रहीं श्वेता सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
श्वेता सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया।
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘मैंने पूरे समर्पण से पार्टी में काम किया लेकिन पार्टी पदाधिकारियों द्वारा मेरे साथ किये जा रहे बर्ताव से मुझे दुख है। मौजूदा हालात में मुझे पार्टी में काम करने में मुश्किल हो रही है। ” श्वेता को सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का करीबी माना जाता है।