मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता एवं डेयरी मालिक राजा बाल्मिकी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खतौली कस्बे के होली चौक निवासी 40 वर्षीय डेयरी संचालक बाल्मिकी सुबह करीब 8 बजे अपनी डेयरी पर मौजूद थे।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाश आए और बाल्मिकी को गोली मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गुस्साए सैंकडों लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।