नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि गिलगित, बाल्टिस्तान को पांचवा प्रांत बनाने के पाकिस्तान के कदम को भारत पूरी तरह से खारिज करता है। इस संकल्प को दोहराता है कि पीओके, गिलगित और बाल्टिस्तान समेत पूरा का पूरा कश्मीर भारत का है।
लोकसभा में एक सांसद द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर विदेश मंत्री ने अपने जवाब में यह बात कही। इसके पहले ब्रिटेन की संसद ने भी गिलगित-बाल्टिस्तान को भारत का संवैधानिक हिस्सा बताते हुए पाकिस्तान द्वारा इसे अलग प्रांत घोषित करने के प्रस्ताव की निंदा की थी।
बुधवार को लोकसभा में बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि महताब के सवाल का जबाव देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का यह कदम किसी भी सूरत में भारत को स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘सरकार समेत पूरा का पूरा सदन इस भावना से संबद्ध करता है कि पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है। गिलगित, बाल्टिस्तान को पाकिस्तान द्वारा पांचवां प्रांत बनाने की खबर जब आई तभी भारत सरकार ने इसे बिना समय गंवाये खारिज किया।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal