नई दिल्ली। राखी सावंत ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को आहत किया था। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
अब इस मामले में राखी ने बयान दिया है कि वह खुद सरेंडर करने गई थीं लेकिन उस दिन कोर्ट बंद था। मुझे पंजाब पुलिस की तरफ से न कोई नोटिस मिला है न ही कोई वॉरंट आया है।
पंजाब पुलिस ने मुझे ढूंढा ही नहीं और मैंने किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाई। मैं खुद भंगुर नगर और ओशिवारा पुलिस स्टेशन सरेंडर करने गई थी।
राखी ने मीडिया से कहा, मैं सबको हेल्प करती हूं, उन्हें वो नहीं दिखता लेकिन ये सब जरूर दिखाई दे जाता है। मैंने कुछ कह दिया तो पूरा बाल्मीकि समाज मेरे पीछे पड़ गया है। ये सब जानबूझ कर किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal