नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से खुलना-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखार्इ। इसके बाद पीएम मोदी ने एक प्रैस कांफ्रैंस के दौरान बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा।
मोदी ने कहा कि दक्षिण एशिया के एक देश की सोच आंतक फैलाना है। उन्होंने कहा कि एक विचारधारा पूरा देश के लिए रुकावट है। उन्होंने कहा कि एक देश ऐसा भी है जिसे विकास की वजाए विनाश पंसद है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए आतंक की सोच को छोडऩा जरुरी है।
पीएम मोदी ने शेख हसीना के साहस को सलाम करते हुए कहा कि आज के युग में यदि कोई सोचता है कि सिर्फ खुद के विकास से ही देश मजबूत होगा तो यह संभव नहीं है। इसके लिए भारत के साथ-साथ पड़ोसी देशों का विकास भी जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा तो लक्ष्य ही है सबका साथ सबका विकास है। इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के साथ संबंधों के बारे में कहा कि इन दोनों के 140 करोड़ नागरिक इन देशों की सत्ता और सरकार के मोहताज नहीं हैं और ये इनके बीच के संबंध सदियों पुराने हैं क्योंकि ये संस्कृति और विरासत को साझा करते हैं।