बस्ती।अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे रामकरन आर्या को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। रामकरन आर्या को हत्या के एक मामले में जिला जज बस्ती ने यह सजा सुनाई।
सजा सुनाए जाने के फौरन बाद रामकरन आर्या को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया और जिला जेल भेज दिया है। बता दें कि पूर्व मंत्री रामकरन आर्या अखिलेश सरकार में खेलकूद एवं आबकारी मंत्री रहे थे।
पूर्व मंत्री पर आरोप है कि 23 नवम्बर 1994 में उन्होंने तत्कालीन सदर विधायक एवं मौजूदा समय डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल के चचेरे भाई शंभूशरण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आर्या उस समय नगर पूरब मौजूदा महादेवा विधानसभा से विधायक थे।