लखनऊ। समाजवादी पार्टी में संगठनात्मक बदलाव के क्रम में मंगलवार को पांच जिलों और महानगर की कार्यकारिणी भंग कर दी गई। सपा प्रवक्ता के अनुसार यह फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृत के बाद प्रदेश नेतृत्व ने किया है।
प्रवक्ता के अनुसार गौतमबुद्धनगर के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान नौएडा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, हापुड़ जिला अध्यक्ष किशन सिंह , कानपुर देहात जिला अध्यक्ष दिलीप उर्फ कल्लू यादव और मेरठ जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह को हटाकर संबंधित मिजों कीकार्यकारिणी भंग कर दी गई है।
इन जिलों की भंग कार्यकारिणी के स्थान पर अब जिला संगठन प्रभारी नामित किये गए हैं। नामित संगठन प्रभारियों में फकीर चन्द को गौतमबुद्धनगर, वीर सिंह यादव को नौएडा महानगर, सुबोध नागर को हापुड़, समरथ पाल को कानपुर देहात और शाहिद मंजूर को मेरठ में जिला संगठन प्रभारी बनाया गया है।