Saturday , January 4 2025

सुशील का लालू परिवार पर एक और संगीन आरोप

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार पर काम के बदले एक अन्य कंपनी को अपने नाम करवा लेने का आरोप लगाया है।

सुशील ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि 28 सितंबर 2006 को ए के इंफोसिस्टम प्रा0 लि0 नाम की कंपनी गठित हुई जिसमें अमित कत्याल एवं उनके भाई राजेश कत्याल एवं अन्य निर्देशक थे।

इस कंपनी में लालू के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव एवं तेज प्रताप एवं उनकी दो पुत्रियां चन्दा यादव एवं रागिनी लालू 2014 जून से निर्देशक नियुक्त किए गए।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस कंपनी में वर्तमान में मात्र दो निर्देशक चन्दा यादव एवं रागिनी लालू हैं तथा 100 प्रतिशत शेयर राबडी देवी एवं तेजस्वी यादव के पास है।सुशील ने आरोप लगाया कि आज इस कंपनी के पास पटना शहर में करोडों की जमीन है जिसका पूरा मालिकाना लालू परिवार के पास है।

उन्होंने आरोप लगाया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबडी देवी मुख्यमंत्रित्व काल :2000-2005: के दौरान ओम प्रकाश कत्याल एवं अमित कत्याल की कंपनी आईसबर्ग इंडस्ट्रीज प्रा0 लि0 ने पटना जिला के बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगायी थी और कत्याल परिवार को बिहार में शराब फैक्ट्री लगाने में मदद करने के एवज में लालू परिवार को करोडों की जमीन कत्याल परिवार ने सौंप दी।

सुशील ने आरोप लगाया कि पूर्व में अपने रेल मंत्रित्वकाल में लालू प्रसाद द्वारा डिलाइट मार्केटिंग को रेलवे के दो होटल दिलाने के एवज में उनका परिवार 200 करोड की 2 एकड जमीन के मालिक बन गए और अब शराब फैक्ट्री लगवाने के एवज में पटना शहर में करोडों की जमीन के मालिक बन बैठे।

उन्होंने कहा कि सरकारी पद पर रहते हुए किसी को लाभ पहुंचाने के एवज में जमीन संपत्ति पैसा काम कराने के पहले या बाद में लिया जाना भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत आता है।

बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील ने पूछा कि आखिर क्यों कत्याल परिवार ने लालू के बेटों और बेटियों को निर्देशक बनया और स्वयं निर्देशक के पद से हट गए और केवल लालू परिवार ही रह गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com