सिद्धार्थनगर ।अवैध खनन के बालू को डंप कर बेचने के आरोप में मिश्रौलिया पुलिस ने खुनियांव ब्लॉक प्रमुख तौलेश्वर निषाद समेत पांच पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने यह कार्रवाई खनन निरीक्षक दिनेश कुमार की तहरीर पर की है। खनन निरीक्षक दिनेश कुमार ने कई जगहों पर डंप किए गए बालू की जांच की। जांच के दौरान मौके पर मौजूद लोग बालू से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके।
इसके बाद बालू को अवैध खनन का मानते हुए खुनियांव ब्लॉक प्रमुख तौलेश्वर निषाद समेत पांच के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया अखिलानन्द उपाध्याय का कहना है कि खनन निरीक्षक की तहरीर पर तौलेश्वर निषाद, परमेश्वर, सैफुल्लाह,
अमीरुन्निशां व लवकुश के खिलाफ धारा 379, 411 व 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत केस दर्जकर विवेचना शुरू कर दी गई है। वहीं तौलेश्वर निषाद ने कहा कि यह कार्रवाई सत्ता पक्ष से जुड़े एक नेता के इशारे पर हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal