मनोरंजन डेस्क। फ्लाइट में कमीडियन सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा के झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर के साथ ही चंदन प्रभाकर और अली असगर ने भी ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग करना बंद कर दिया है।
कपिल अब तक शो को बाकी सदस्यों को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने अली असगर जो कपिल शर्मा शो में नानी का किरदार निभाते हैं उन्हें अनफॉलो कर दिया।
‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में बिट्टू की बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह की ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी हो गई है और वह इस बार मॉसी का किरदार निभा रही हैं।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मॉसी की एंट्री से कप्पू को नानी की जरूरत नहीं है। शायद इसीलिए उन्होंने नानी को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया।
‘द कपिल शर्मा’ की टीआरपी बेहद गिर गई है और ऐसा पहली बार हुआ है जब सबसे शानदार टीआरपी वाले टॉप 10 शो में कपिल का शो शामिल नहीं है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस शो की टीआरपी घटकर 12वें पोजिशन पर आ गई है। जबसे (मार्च 16) कपिल शर्मा और सुनील के बीच फ्लाइट में झगड़े की खबर आई है, इस शो की रेटिंग लगातार नीचे गिरती जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal