नई दिल्ली। नीति आयोग के सीईओ ने वीरवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों से मुलाकात की। इस बैठक में सिंधु जल समझौते की समीक्षा और 2 हाइड्रो प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने पर चर्चा हुई।
इस बैठक में नीति आयोग ने मामले में दोबारा से अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के विकल्प की बात कही है। आयोग ने यह भी कहा कि इस मामले में पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता सशर्त होनी चाहिए।
कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित होने वाले एससीओ समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवाना होने के बाद यह बैठक हुई।
सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट अस्ताना पहुंचे पीएम मोदी को दी जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव और सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन के मद्देनजर यह समीक्षा बैठक हुर्ई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच पानी बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। स्थायी सिंधु जल आयोग की आखिरी बैठक मई 2015 में हुई थी। जाधव मामले को लेकर भी दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आई है। उरी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।