अपने रिश्तों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अली फजल और ऋचा चड्ढा एक बार फिर से बड़े परदे पर साथ नजर आएंगे। यह दोनों जल्द ही कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में दोनों की लव स्टोरी देखी जा सकती है।
अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार अली फजल और ऋचा चड्ढा की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर में शुरू की जाएगी। फिलहाल फिल्म का के डायरेक्टर का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म के टाइटल पर भी सस्पेंस बरकारा है। इन दोनों बॉलीवुड का यह स्टार कपल स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बीता रहा है। पता हो कि अली फजल और ऋचा चड्ढा पहली बार फिल्म ‘फुकरे’ में नजर आए थे। इसके बाद यह दोनों ‘फुकरे रिटर्स’ में भी साथ नजर आए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal