फैशन के इस दौर में लड़कियों को अलग-अलग स्टाइल के कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है. जिससे वह सबसे अलग दिखाई दे सकें. गर्मियों में आप इंडो वेस्टर्न कुर्ती के जरिए अपने आप को कूल लुक दे सकते हैं. आज हम आपको इंडो वेस्टर्न कुर्ती के कुछ खास डिज़ाइन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
1- पील कलर इंडो वेस्टर्न कुर्ती को पहनकर आप किसी भी कैजुअल फंक्शन में जा सकते हैं. इससे आपको बोल्ड लुक मिलेगा.
2- कलरफुल लॉन्ग इंडो वेस्टर्न कुर्ती स्लीवलेस होती हैं. इस कुर्ती में खूबसूरत कलर प्रिंट दिए होते हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
3- डैशिंग ऑफ वाइट कलर इंडो वेस्टर्न कुर्ती खासकर लड़कियों और महिलाओं की पसंद को देख कर बनाई गई है. इन कुर्तियों में गोल गले के साथ एक तरफ डिजाइन को रखा जाता है जो इसे अट्रैक्टिव लुक देते हैं.
4- इंडो वेस्टर्न कुर्ती में लॉन्ग स्लीव्स कुर्तियां भी बहुत खूबसूरत लगती हैं. इन कुर्तियों की कमर पर ब्लैक डिजाइन बनी होती है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal