कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है। वह कभी कुछ बोलकर तो कभी कोई गलत फोटो ट्वीटकर विवादों में बने रहते हैं। लेकिन इसबार उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग ली है। रविवार को सिंह शिवराज सरकार के विकासकार्यों की पोल खोलना चाहते थे लेकिन उनकी खुद की पोल खुल गई। खुद को फंसता देख उन्होंने झट से माफी मांग ली। हुआ कुछ यूं कि उन्होंने पाकिस्तान के एक पुल की दरार पड़ी तस्वीर ट्वीट कर उसे भोपाल का एक रेलवे पुल होने का दावा किया।
ट्विटर पर पोस्ट की गई जानकारी की जांच करने वाली वेबसाइट ‘एल्टन्यूज’ ने सिंह का ध्यान इस गलती की ओर दिलाते हुए लिखा कि यह दरार पड़ा पुल पाकिस्तान के रावलपिंडी का है। और यह क्षतिग्रस्त मेट्रो के एक पिलर की पुरानी तस्वीर है।
यही नहीं ‘एल्टन्यूज’ ने ट्वीट में यह भी लिखा, ‘ यह क्षतिग्रस्त पिलर की तस्वीर सोशल मीडिया पर समय-समय पर इस्तेमाल की जाती रही है और हर बार इसे अलग-अलग स्थान के होने की बात कही जाती रही है। ’
जैसे ही एल्टन्यूज के ट्वीट पर सिंह का ध्यान गया, तुरंत ही जवाब में दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मैं अपनी इस गलती के लिए माफी मांगता हूं। मेरे एक मित्र ने इसे मुझे यह फोटो भेजी थी, यह मेरी गलती है कि मैंने इसकी जांच किए बिना ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।’
यही फोटो 2016 में तेलंगाना सरकार को निशाना बनाने के लिए शेयर की गई थी। उस समय भी तेलंगाना के शहरीविकास मंत्री के.टी रामा राव ने 3 अगस्त 2016 को इस पोल के बारे में बताया था कि यह रावलपिंडी के एक पुल की फोटो है। तब उस ट्विटर यूजर ने इस फोटो के मामले में मंत्री से संज्ञान लेने को कहा था।
यही नहीं इस महीने की शुरुआत में अभिनेत्री शबाना आजमी को भी एक ऐसी ही गलती के लिए रेल मंत्रालय से माफी मांगनी पड़ी थी जब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दिया था जिसमें दिख रहा था कि रेलवे का कर्मचारी गंदे पानी से बर्तन धोता दिखाया गया था। रेलवे ने तब यह साफ किया था कि यह वीडियो मलेशिया का है। उसके बाद शबाना ने भी रेलवे से माफी मांगी थी।