दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक निजी न्यूज़ चैनल को साक्षात्कार देते हुए कहा कि हम शिक्षा व्यवस्था पर काम कर रहे हैं, हमें हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देनी है. पुरानी शिक्षा व्यवस्था में 5 फीसदी को अच्छी शिक्षा मिलती थी, बाकी 95 फीसदी का कोई खयाल नहीं था. अच्छी शिक्षा हर बच्चे को मिलनी चाहिए, सिर्फ कुछ लोगों को नहीं, हमें सभी स्कूलों को ठीक करना है.
अरविन्द केजरीवाल के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि केजरीवाल देश के पीएम बनें. उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल देश के पीएम बनने के लिए सर्वाधिक उचित पात्र है. पार्टी का साथ छोड़कर जा रहे नेताओं के सवाल पर सिसोदिया ने कहा, हम देश के लिए लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में जिसका जितना साथ मिल जाए उसका उतना धन्यवाद. पार्टी में लोगों की इच्छाएं होती हैं, राजनीतिक लोगों में लालसा होने में दिक्कत क्या है.
सड़क पर आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी के रुख बदलाव के सवाल पर सिसोदिया ने कहा, अंदोलन एसी में भी हो सकता है, मकसद जनता की आवाज़ उठाना है. आंदोलन से दूरी ठीक नहीं, जनता के मुद्दे हर जगह उठाये जा सकते हैं. साथ ही मनीष सिसोदिया ने ईवीएम मे हो रही गड़बड़ी पर भी सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि देश में बैलेट पेपर से ही मतदान होना चाहिए.