Friday , January 3 2025

राहुल गांधी ने कहा- पीएम की रोजगार नीति, नाले में पाइप लगाओ, पकौड़े बनाओ

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आज कर्नाटक पहुंचे हैं। राहुल ने कर्नाटक के बीदर जिले में एक रैली को संबोधित किया। अपने भाषण की शुरुआत में राहुल ने कहा कि कर्नाटक वापस आकर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। इसके बाद राहुल गांधी ने यहां की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तरफ से सुनाए गए एक किस्से को लेकर उनपर जोरदार तंज कसा। राहुल ने कहा ‘नाले में पाइप लगाओ और ढाबे पर पकौड़े बनाओ। ये नरेन्द्र मोदी जी की युवाओं को रोजगार देने की रणनीति है।’

राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमने कहा था कि जैसे ही कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार आयेगी हमारा पहला काम किसानों का कर्जा माफ करने का होगा। जो हमने कहा था, करके दिखा दिया। राहुल ने आगे कहा ‘नरेन्द्र मोदी जी किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते हैं। बड़े-बड़े भाषण करेंगे। मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि कर्नाटक की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, उसका आधा कर्जा हिंदुस्तान के किसानों का कर के दिखा दें।’

राहुल ने कहा कि मोदी जी एमएसपी बढ़ाने की बात करते हैं और कहते हैं पूरे देश में 10 हजार करोड़ रुपये एमएसपी बढ़ाई। लेकिन, उससे तीन गुना ज्यादा कर्नाटक की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखाया। पूरे देश में किसान आत्महत्या करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री जी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

‘राफेल पर रक्षामंत्री ने झूठ बोला’
संसद में पूरे देश को मैंने समझाया कि नरेन्द्र मोदी जी ने राफेल मामले में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि निर्मला जी ने देश के युवाओं से झूठ बोला है। निर्मला ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच गुप्त समझौता हुआ है जिसकी वजह से वो राफेल विमान की कीमतों का खुलासा नहीं कर सकती हैं। लेकिन, जब मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से इसकी सच्चाई के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। चौकीदार अब भागीदार है। नरेन्द्र मोदी जी ने आपका पैसा चोरी करके अनिल अंबानी को दिया है। प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस के डेलिगेशन में अनिल अंबानी जी थे। नरेन्द्र मोदी जी ने युवाओं से रोजगार छीन कर अनिल अंबानी को दिया है।

पीएम मोदी ने सुनाया था नाले की गैस वाला किस्सा
दरअसल, 10 अगस्त को बायोफ्यूल डे पर पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था ‘मैंने एक अखाबर में पढ़ा था कि शहर में नाले के पास एक व्यक्ति चाय बेचता था। उस व्यक्ति के मन में विचार आया कि क्यों ना नाले से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल चाय बनाने में किया जाए। उसने एक बर्तन को उल्टा कर उसमें छेद किया और पाइप लगा दिया। अब नाले से जो गैस निकलती थी उससे वो चाय बनाता था।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com