प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के लंबे चौड़े भाषण से 125 करोड़ के देश को ना तो नई ऊर्जा मिल पाई और ना ही कोई नई उम्मीद। उन्होंने कहा कि देश की जनता की सबसे बड़ी आवश्यकता सुरक्षा की है लेकिन मोदी ने आम जनता को उसकी जान-माल व मज़हब की सुरक्षा की संवैधानिक गारंटी का आश्वासन नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि देश के लिए वर्तमान में गरीबी महंगाई व बेरोजगारी भयंकर समस्या है। इसके साथ ही असली चिन्ता एवं बड़ी समस्या विश्व की बहुत ही तेज़ी से बदलती हुई राजनीतिक परिस्थिति व व्यापार के जारी संकट के हालात हैं, जिससे पेट्रोल व डीजल आदि व भारतीय मुद्रा एवं विदेशों में बसे भारतीय बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal