टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को इंग्लैंड की धरती पर ऐतिहासिक शतक जड़ दिया। लॉर्ड्स टेस्ट में खराब प्रदर्शन को दरकिनार करते हुए विराट ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन की दूसरी पारी में 103 रन की शानदार पारी खेली। विराट ने महज तीन टेस्ट मैचों में ही 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि साल 2014 के आखिरी दौरे पर विराट ने पूरी सीरीज में महज 134 रन बनाए थे। 
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal